Breaking News

आईएमएस अजनी के समर्थन में व्यापारी संघटनाओ ने गडकरी को ज्ञापन सौंपा

नागपूर दिनांक 20 फरवरी ( शहर प्रतिनिधि)

आईएमएस के समर्थन में बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएषन, एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, नागपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स लि, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स, विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी काे ज्ञापन सौंपा और 44.4 एकड़ में प्रस्तावित आईएमएस को अजनी, नागपुर में ही बनाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अश्विन मेहाडिया, शिवकुमार राव, सुरेश राठी, चंद्रशेखर शेगांवकर, श्रवणकुुमार मालू, तरुण निर्बाण, रामअवतार तोतला, तेजिंदर सिंह रेणु, हेमंत त्रिवेदी, अमरजीत सिंह चावला, राजवंतपाल सिंह तुली, प्रदीप माहेश्वरी, गोविंद पसारी, वसंत पालीवाल, गिरधारी मंत्री,तरुण निर्बान व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!