
युवक पर तलवार और चाकू से हमले की तैयारी ,मंत्री का काफिला, बिच में कूदे पुलिसवाले और…..
नागपुर दिनांक 20 फरवरी (प्रतिनिधी)
कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा है यह कहावत कल हकीकत में चरितार्थ हुई और एक युवक की जान बाल-बाल बच गई
समय रहते पुलिस ने हमलावरों को धर लिया और एक युवक की जान बच गई. यह घटना हुड़केश्वर के घोगली परिसर में हुई. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार 3 युवकों ने कैकाड़ीनगर झोपड़पट्टी से 16 वर्षीय किशोर का अपहरण किया.
पीड़ित किशोर से आरोपियों का विवाद चल रहा था. जबरन उसे ऑटो में बैठाकर घोगली परिसर में लाया गया. उसे ऑटो से नीचे घसीटकर आरोपी तलवार, चाकू से वार करने की तैयारी में थे.
इसी दौरान मंत्री सुनील केदार का काफिला भी परिसर से गुजर रहा था. कांस्टेबल चंदन यादव और आशीष श्रीखंडे भी काफीले के साथ चल रहे थे. 3 आरोपियों के हाथ में हथियार देख दोनों पुलिसकर्मी बीच में कूद गए. किशोर को उनके चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अतिरिक्त स्टाफ बुला लिया. तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो आरोपी किशोर को मार डालते. देर रात तक उनपर मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.