
18 हफ्ते में रकम डबल,ब्याज ,इंसेंटिव और फिर…..
नागपूर दिनांक 18 फरवरी (प्रतिनिधी)
एमरेक्स ट्रेड मनी कंपनी के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण नंदनवन थाने में दर्ज िकया गया है। आरोप है कि कंपनी के 11 संचालकों ने रकम डबल करने का झांसा देकर निवेशकों को लाखों रुपए का चूना लगाया है।
आरोपी संचालकों में विनोद दादाजी उपरे (50) खामला, शैलेश तल्लार (45) मनीष नगर, पुरुषोत्तम चावरे (30), सूर्यकंात कलंबे (42) अयोध्या नगर, मंगला अंबोलकर (50) व ऋषिकेश अंबोलकर दोनों एकात्मता नगर, प्रमोद डोंगरे नवेगांव जिला गड़चिरोली, अतुल डोंगरे हुड़केश्वर, समीर जैन (25) प्रताप नगर, मोहन राणा (45) खामला, इंदु राणा खामला और अन्य ने एमरेक्स ट्रेड मनी नामक कंपनी स्थापना की।
कंपनी में निवेश करने पर लगभग 18 हफ्ते में रकम डबल, ब्याज और अन्य इंंसेंटिव देने का निवेशकों से वादा िकया था।
झांसे में आए शिकायतकर्ता निवेशक राकेश माणिकलाल चौरागडे (31) और उसके रिश्तेदारों ने 6 लाख 1 हजार रुपए का निवेश िकया। इसके अलावा अन्य निवेशकों ने 11 लाख 84 हजार 561 रुपए सहित 17 लाख 85 हजार रुपए निवेश िकए। यह घटना जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच की है।
रकम वापस करने की समयसीमा खत्म होने के बाद निवेशकांे ने अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन कंपनी के संचालक कोई न कोई बहाना बनाकर रकम वापस करने की बात टालते रहे। संदेह होने पर निवेशकों ने हंगामा शुरू िकया।
आरोप है कि संचालकों ने निवेशकों की रकम डकार ली है, जिससे मामला थाने पहुंचा। प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान निवेशकों के साथ धोखाधड़ी होने की पुष्टि होने पर बुधवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।