
बिजली मीटर की गलत रीडिंग लेने वाली छह एजेंसियां बर्खास्त
नागपूर दिनांक 17 फरवरी (प्रतिनिधी)
महावितरण ने बिजली मीटर की गलत रीडिंग लेने वाली छह एजेंसियों को बर्खास्त कर दिया है। इन एजेंसियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस कार्रवाई से रीडिंग का काम करनेवाली अन्य एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल ने बिजली मीटर की 100 फीसदी सही रीडिंग नहीं लेने वाली एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। गलत रीडिंग लेने से महावितरण को राजस्व का नुकसान होने के अलावा उपभोक्ताआें को भी परेशानी होती है। महावितरण की साख भी खराब होती है। महावितरण ने पुणे विभाग की 2 व औरंगाबाद, वसई, नांदेड़ आैर अकोला की एक-एक एजेंसी को बर्खास्त कर दिया है। इन एजेंसियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महावितरण ने चेताया कि रीडिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन एजेंसियों पर हुई कार्रवाई :
महावितरण के बारामती परिमंडल की परिमल एंटरप्राइजेस व गणेश एंटरप्राइजेस, कल्याण परिमंडल की सुप्रीम पावर सर्विसेस, नांदेड़ परिमंडल की महाराष्ट्र इलेक्ट्रिकल, औरंगाबाद परिमंडल की नंदिनी एंटरप्राइजेस आैर अकोला परिमंडल की अजिंक्य महिला बहुउद्देशीय सुशिक्षित बेरोजगार सेवा सहकारी संस्था, इन छह एजेंसियों को बर्खास्त किया गया है।