
Breaking News
भारत में 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज वही 500 से ज्यादा मौतें
भारत दिनांक 17 फरवरी (प्रतिनिधी)
भारत में पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 541 मौतें हुईं और 67,538 ठीक हुए हैं.
सक्रिय मामले: 3,32,918
पॉजिटिविटी रेट: 2.61%
कुल रिकवरी: 4,19,10,984
कुल वैक्सीनेशन: 1,74,24,36,288
कितने हुए एक्टिव केस?
कोरोना के नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 3,32,918 हो गए हैं। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 2.61% हो गई है। कोरोना से अब तक 4,19,10,984 लोग ठीक हो चुके हैं।
लगातार पांचवें दिन 50 हजार से कम केस
बीते पांच दिनों से कोरोना के लगातार 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 12 फरवरी को कोरोना के 44,877 मामले, 13 फरवरी को 34,113 मामले, 14 फरवरी को 27,409 केस और 15 फरवरी को 30,615 मामले सामने आए थे