
मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिरी का निधन
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर और ‘याद आ रहा है’ गाने से लोगों के बीच ख्याति पाने वाले संगीतकार बप्पी लहिरी मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया है.
गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. हाल ही में, गायक बप्पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
सोना पहनने के लिए फेमस थे ‘बप्पी दा’
बप्पी दा सोना पहनने और हमेशा चश्मा लगाकर पहनने के लिए भी जाने जाते थे. उन्हें सोना पहनना बहुत ज्यादा पसंद था. वे हमेशा गले में सोने की चेन और बड़ी-बड़ी अंगूठियां पहने रहते थे. बप्पी दा को लोग ‘रॉकस्टार’ के नाम से भी जाने जाते थे.
इस कारण से हुई बप्पी दा की मौत
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ने मीडिया से कहा, ‘‘लाहिड़ी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को घर बुलाया. उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी.
उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.’’ सोने की मोटी चेन और चश्मा पहनने के लिए पहचाने जाने वाले गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे.
इन फिल्मों में ‘‘चलते-चलते’’, ‘‘डिस्को डांसर’’ और ‘‘शराबी’’ शामिल हैं. उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ‘‘बागी 3’’ के लिए ‘‘भंकस’’ था.