
मायभूमि न्यूज की खबर का असर :नागपूर में जल्द खुलेंगे बगीचे और पार्क, जिल्हाधिकारी की घोषणा
नागपुर दिनांक 15 फरवरी (प्रतिनिधी)
नागपुर में मॉल,दुकानें, मंदिर/मस्जिद , सिनेमा घर सहित लगभग सभी उपक्रमों को खुली रहने की छूट प्राप्त है केवल बगीचे और पाक बंद है जिससे बाल गोपाल सहित बुजुर्ग नागरिकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इनमें महिलाएं और मरीज भी शामिल है इसी खबर को मायभूमि न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी किसकी दखल लेते हुए जिलाधिकारी ने नागपुर में जल्द बगीचे और पार्क खोले जाएंगे इसकी घोषणा की
जिलाधिकारी कार्यालय में हुए अधिकारियों की बैठक में नागपुर में कोरोना का प्रादुर्भाव हो रहा है इसके बावजूद बाल गोपाल और जेष्ठ नागरिक बाग बगीचे बंद होने से शारीरिक गतिविधियों से वंचित रह रहे है मायभूमि न्यूज़ में प्रकाशित इस खबर का विषय उठा इस पर जिलाधिकारी विमला आर ने इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी देते हुए जल्द ही नागपूर के बगीचे और पार्क खुलने पर लगी पाबंदी हटाकर इसे खोले जाने की घोषणा की