
अच्छी खबर ! भारत में नए कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ी कमी वही मौत का आंकड़ा….
भारत दिनांक 13 फरवरी ( प्रतिनिधी)
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि 684 लोगों की मौत हुई है।
यह कल से 11% कम हैं। रिकवरी रेट वर्तमान में 97.55 प्रतिशत है। जबकि पॉजिटिविटी रेट अब 3.17 हो गया है। इससे पहले शनिवार को देश में 50 हजार 407 नए COVID19 मामले सामने आए थे। जबकि 804 मरीजों की मौतें हुई थी।
आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 877 नए केस सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5 लाख 37 हजार 45 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 8 हजार 665 हो गई है। जबकि अबतक तक 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 49 लाख 16 हजार 801 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 172 करोड़ 81 लाख 49 हजार 447 डोज दी जा चुकी है।