
नागपुर में कोरोना से मौत के आंकड़े में भारी कमी वही नए मरीजों की संख्या…..
नागपूर दि 12 फरवरी (प्रतिनीधी)
नागपुरवासियों के लिए कोरोना के मामले में एक अच्छी खबर सामने आई है कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में आज बड़ी कमी दर्ज की गई
पिछले 24 घंटों में नए मरीजों के आंकड़े में आज मामूली कमी दर्ज की गई हालांकी कोरोना टेस्ट की संख्या में कल के मुकाबले ज्यादा रही
शहर में आज कोरोना संक्रमण में कमी दर्ज की गई है वही मौत का आंकडे में कमी रही वही ग्रामीण में नए कोरोना मामले मे कमी रही
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 8953 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई(शहर 6691+ ग्रामीण 2262) जिसमे 458 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 243 + ग्रामीण 179+ जिले के बाहर 36 का समावेश है) वही आज 1 मौत हुई जिसमे शहर में 1 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 1459 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है
नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई,जिले में अब कुल 6953 एक्टिव मरीज है