Breaking News

बेकाबू कोरोना ! भारत में आज 1 लाख से ज्यादा नए मामले

भारत दिनांक 7 जनवरी (प्रतिनिधि)

जिस तरह से देश में रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि इस महामारी की यह तीसरी लहर है। पिछले 3 दिनों के घर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो 4 जनवरी को 37,389 नए मामले आए थे। 5 जनवरी को 58,097 और 6 जनवरी को यह आंकड़ा 90,928 तक पहुंच गया था। यानी कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के नए मामलों में लगभग 250% की वृद्धि हुई है।

आज देश में कोरोना के 1,16,390 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े साफ बता रहे हैं कि भारत में तीसरी लहरा चुकी है और एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना नए केसों की संख्या यहीं तक नहीं रुकेगी। आने वाले दिनों में स्थिति और विकराल होने की संभावना है।

भारत में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 64 हजार 848 हो गयी है। देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल दिल्ली से आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ों में इन राज्यों से लगभग 62% मामले आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 36,265 पश्चिम बंगाल में 15,421 और नई दिल्ली में 15,097 केस दर्ज किए गए हैं।

देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए टोटल आंकड़ों की बात की जाए तो यह 3 करोड़ 52 लाख 25 हजार 693 पहुंच चुकी है।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, जम्मू कश्मीर और बिहार से कोरोना टेस्ट में इजाफा करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!