नागपूर

सस्ती सिगरेट दिलाने के बहाने नागपूर के व्यापारी का इंदौर में अपहरण और फिर….

नागपुर दिनांक 6 जनवरी (प्रतिनिधि)

सस्ते दामों पर सिगरेट दिलाने का झांसा देकर नागपुर के व्यापारी को अगवा करने का मामला सामने आया है। छोटी ग्वालटोली थाना इंदौर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो पुलिस वाले भी शामिल हैं। आरोपित व्यापारी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। पुलिस एक सिपाही की भूमिका की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, सुखानी कांप्लेक्स वैष्णवी चौक वर्धमाननगर नागपुर महाराष्ट्र निवासी रोहित पुत्र उमाशंकर अग्रवाल की शिकायत पर आरोपित आशीष पुत्र सागर गुर्जर निवासी खजूरिया हाटपीपल्या देवास, अनूप पुत्र मदन मोहन पांडे निवासी राजीव आवास विहार स्कीम-78, विनोद पुत्र शिवनारायण मौर्य निवासी श्यामनगर एनएक्स, अवधेख पुत्र सोभरनसिंह निवासी वैभव लक्ष्मीनगर और प्रमोद पुत्र चंद्रमा दुबे निवासी निरंजनपुर को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ धारा 419, 420, 342, 327, 384, 385, 386, 387, 365, 170 के तहत केस दर्ज किया गया है।

रोहित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसका दवाइयों का व्यवसाय है। आरोपित आशीष गुर्जर ने सस्ते दामों पर सिगरेट देने का बोला था। 2 जनवरी को वह सिगरेट लेने के लिए इंदौर आया और छोटी ग्वालटोली स्थित होटल नीलम में ठहरा था। मैंने मेरे ससुर रामअवतार से 10 लाख रुपये भी मंगवा लिए। आरोपित माल देने के बहाने मुझे मांगलिया ले गए और रास्ते में चार लोगों ने मुझे बंधक बना लिया। पिस्टल अड़ा कर मुझे गोली मारने की धमकी दी और 10 लाख रुपये ले लिए।

पुलिस ने रोहित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया और पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!