
रेलवे में जून तक ट्रांसफर पर रोक, 3 महीने तक पद पर बने रहेंगे सभी कर्मचारी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक की अवधि की बढ़ा दी है. अब अगले 3 महीने तक कर्मचारी अपने पद पर बने रहेंगे.
कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मई में रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगाने का फैसला किया था. इसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही थी, लेकिन कोरोना महामारी अभी भी बरकरार है. इस स्थिति को देखते हुए रेलवे यूनियन फेडरेशनों द्वारा ट्रांसफरों पर रोक की अवधि बढ़ाने की लगातार मांग की जार रही थी. उनका कहा था कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. कई राज्यों में पहले की तुलना में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस स्थिति में कर्मचारियों का तबादला करना उचित नहीं है.
वाणिज्य विभाग में टिकट घर, कंप्यूटरीकृत आरक्षण, पार्सल आदि कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों को एक सीट पर 4 साल से अधिक नहीं रखा जाता है. इसी तरह यांत्रिक, बिजली, लेखा व अन्य विभागों में संवेदनशील पदों पर तैनात कर्मचारियों को भी 4 वर्ष के बाद तबादले का नियम है. कार्मिक विभाग प्रत्येक वर्ष संवेदनशील पदों पर तैनात कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी करता है.