नागपूर

महावितरण ने काटी 36 बकाएदारों की बिजली

नागपुर दिनांक 28 नवंबर (शहर प्रतिनिधि)

महावितरण के गांधीबाग विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ जारी मुहिम में 36 बकाएदारों की बिजली अस्थायी तौर पर काट दी गई। 2 बकाएदारों की बिजली हमेशा के लिए काटी गई। मुहिम के दौरान कुल 106 बकाएदारों ने 13 लाख 91 हजार रुपए के बिल का भुगतान किया।

महावितरण के गांधीबाग विभाग ने महाल किला रोड, मटन मार्केट, नाईक रोड, बुद्धका मिनार, बजेरिया, कचरा घर परिसर, तिडके भवन, लोधीपुरा, हज हाउस क्षेत्र में 22 बकाएदारों की अस्थायी तौर पर बिजली काट दी गई। इन पर 4 लाख 31 हजार का बिजली बिल बकाया है। मुहिम के दौरान 101 बकाएदारों ने 13 लाख 46 हजार के बिजली बिल का भुगतान किया।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

इसी तरह महावितरण के नंदनवन उपविभाग ने शिवणकर नगर झोपड़पट्टी, श्रीकृष्ण नगर में वसूली मुहिम चलाकर 14 बकाएदारों की अस्थायी तौर पर बिजली काटी। इन पर महावितरण का 4 लाख 22 हजार का बिल बकाया है। 2 उपभोक्ताआें की हमेशा के लिए लाइन काटी गई। इन पर 86 हजार का बिजली बिल बकाया है। 4 उपभोक्ताआें ने 45 हजार के बिल का भुगतान किया। बार-बार सूचना देने के बावजूद बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी महावितरण ने दी है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!