
भंडारा और तुमसर में स्टॉपेज,कोच्चुवेली–कोरबा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 से
सेवाग्राम, चंद्रपूर मार्ग से गोंदिया पहुंचेगी
गोंदिया/भंडारा
भारतीय रेलवे द्वारा 02648/02647 कोच्चुवेली–कोरबा-कोच्चुवेली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, इसका परिचालन कोच्चुवेली से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 12 अप्रैल से तथा कोरबा से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 14 अप्रैल से अगले आदेश तक होगा.
ट्रेन क्र. 02648 कोच्चुवेली से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 6.15 बजे रवाना होकर कोल्लम जंक्शन, कायमकुलम, मावेलिक्करा, चेंगन्नुर, तिरुवल्ला, कोट्टयम, तृप्पुणित्तुरा, एर्णाकुलम टाउन, अलुवा, अंगमालि, चालक्कुडि, इरिनजलकुडा, तृश्शूर, वडाकांचेरी, ओट्टप्पालम, पालघाट, कोयम्बटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी जंक्शन, चेन्नई सेंट्रल, गुदुर, नेल्लोर, ओंगोले, चिराला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्माम, वारंगल, रामगुंडम, मनछेरल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम,नागपुर, भंडारा रोड, तुमसर रोड होते हुए मंगलवार व शुक्रवार को शाम 6.50 बजे गोंदिया पहुंचेगी. इसके आगे डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर नैला, चांपा से बुधवार – शनिवार की रात्री 3 बजे कोरबा पहुंचेगी.