
फेसबुक पर दोस्ती,सगाई ,दुष्कर्म और फरार
कामठी नागपूर :फेसबुक पर युवक की युवती से पहचान हुई, दोनो के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम . युवक ने युवती से सगाई की और इसी आड़ में युवक ने युवती से शारीरिक संबध बनाए,शादी की तारीख नजतीक आते ही युवक ने शादी से इंकार कर दिया,युवती ने पोलिस ने मामला दर्ज कराते ही युवक फरार हो गया
पोलिस के मुताबिक कामठी के नीलेश भास्कर मेश्राम (23) ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ सगाई की़ इसी की आड़ में आरोपी ने पीड़िता के साथ शरीरिक संबंध भी बनाए़ यह सिलसिला 19 सितंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच तक चलता रहा.
शादी की तारीख नजदीक आते ही उसके चरित्र पर संदेह कर युवक ने शादी से इंकार कर दिया़ इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ कामठी के नये थाने में धारा 376 (2)(एन)417 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया़ आरोपी फरार है.