
NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, 31 मार्च को होंगी सर्जरी
ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) पेट दर्द की शिकायत के बाद रविवार देर शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किए गए हैं. एनसीपी नेता नवाब मालिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर शरद पवार की तबियत बिगड़ने की जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार की एक सर्जरी की जा सकती है.
नवाब मालिक ने ट्वीट किया- एनसीपी चीफ की रविवार देर शाम तबियत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. हेल्थ चेकअप के बाद पता चला है कि उन्हें गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है. वे पहले से ही ब्लड थिनर दवाएं ले रहे थे जो कि फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद बंद कर दी गई हैं. आने वाले 31 मार्च को उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी. शरद पवार के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम अगली सूचना तक के लिए स्थगित हैं. बता दें कि दिल की बीमारी वाले लोगों को जिंदगी भर ब्लड थिनर दवाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है.