Breaking News

किसानों के लिए जरूरी खबर! पीएम किसान योजना में अब ये डॉक्यूमेंट जमा करना जरूरी,नही तो ….

भारत दि 26 अक्टूबर (विशेष प्रतिनिधि)

केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) ने पीएम किसान स्कीम (Pm kisan) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.

अगर आप भी पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो अब आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) होना जरूरी है, यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. PM Kisan स्कीम में तेजी से बढ़ते फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है.

अगर आप पीएम किसान योजना (PM KISAN) के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. इसके अलावा पीडीएफ भी अपलोड करना होगा.

अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा कम हो जाएगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

6000 रुपये सालाना किसानों को देती है सरकार

पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है. अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप भी पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आप सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!