नागपूर

बस स्टैंड पर दिनदहाड़े महिला का पर्स चोरी, 3 लाख का था माल

नागपुर दिनांक 12 अक्टूबर (प्रतिनिधि) 

त्योहारी सीजन में नागपुर में दिनदहाड़े पर्स उड़ाना, मोबाइल उड़ाना ,चलते आटो मैं से कीमती जेवर और नकदी पर हाथ साफ करना इस तरह की वारदातों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इसी क्रम में बस स्टैंड पर से दिनदहाड़े आज महिला का पर्स उड़ाया गया जिसमें लगभग ₹3 लाख का माल था

मोर भवन बस स्टैंड पर दिनदहाड़े किसी ने महिला का पर्स उड़ा दिया। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता अमरावती जिले के चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत जलका जगताप निवासी रत्नमाला कालकर (50) स्थानीय आदिवासी छात्रावास में कार्यरत है। उसकी बेटी कोराड़ी में रहती है। बेटी से मिलने वह आई थी। दोपहर करीब 2.45 से 3 बजे के बीच वह वापस गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर आई थी।

बस में सवार होते समय किसी ने उसके हैंड बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में 300 रुपए नकद, सोने के आभूषण और एसबीआई बैंक के दो एटीएम कार्ड थे। आरोपियों ने कुल 2 लाख 88 हजार 300 रुपए के माल पर हाथ साफ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!