
Breaking News
उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल;
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब धीरे-धीरे मामले कम हो रहे हैं. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर एहतियात भी बरते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील तो दी गई है हालांकि पाबंदियां अब भी लागू हैं. राज्य में अनलॉक के माध्यम से समय-समय पर कई जरूरी गतिविधियों को इजाजत दी गई है. इन सबके बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से धार्मिक स्थानों को खोलने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. सरकारी आदेश के अनुसार, महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से सभी पूजा स्थल फिर से खुल जाएंगे. हालांकि इस दौरान सभी COVID-19 सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा.