
नागपूर
नागपुर जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट
नागपूर दि 24 सितंबर : नागपूर शहर में आज नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी रही और ये एक अंकी में पहुंच गई,शहर में मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट रही वही ग्रामीण मे आज 0 मरीज मिले
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 5109 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई(शहर 3896+ ग्रामीण 1213) जिसमे 7 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 5+ ग्रामीण 0+ जिले के बाहर 2 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 15 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली कमी देखी गई,अब जिले में 83 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 59,ग्रामीण में 22 और जिले के बाहर के 2 का समावेश है