
नागपूर
नागपुर में मोबाइल छीनने की घटना बढ़ी,अब इस चौराहे पर घटी घटना
मिली जानकारी के अनुसार राजन कृपलाल तोमस्कर (43) मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड में सफाईकर्मी है। वह मेडिकल टीबी वार्ड क्वाॅर्टर नं. 8/4, धोबीचाल, दुर्गा माता मंदिर के पास रहते हैं। रात करीब 10.45 बजे मोबाइल फोन पर बातें करते हुए पैदल जा रहे थे। इस दौरान आग्याराम देवी चौक के पास उनके पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात आरोपी उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
मोबाइल की कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई गई है। घटना के बाद राजन तोमस्कर ने गणेशपेठ थाने पहंुचकर शिकायत की। थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आर. आर सावंत ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।