
Breaking News
भारत में कोरोना के नए मामले में बड़ी बढ़ोतरी,मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई कल से आज के दौरान इसमें 18% से ज्यादा वृद्धि देखी गई
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 31, 923 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,563,421 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 301,640 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 31,990 लोग ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या की बात करें तो 32,815,731 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत हुई. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 446,050 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 71,38,205 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 83,39,90,049 वैक्सीनेशन हो चुका है.