
अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने कहा ऐसा लड़का पसंद है जो किस अच्छा करे
टीव्ही पर आने वाले एक शो के दौरान 47 वर्षे अभिनेत्री मलायका अरोरा ने कुछ चौंकाने वाली बातें बताइए जिससे अचानक चर्चा में आ गई
शो के को-होस्ट मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने मलाइका से पूछा कि तीन चीजें बताएं जिसके बाद वह पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं। मिलिंद ने ऐक्ट्रेस के प्यारे फैंस की यह तय करने में मदद की कि वह कट लगाएं या नहीं।
मलाइका, जो कि इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, ने कहा, ‘मुझे असल में ऐसा लड़का पसंद है जो थोड़ा सा एज के इर्द-गिर्द रफ हो। मुझे वह पसंद है। चिकना नहीं। भयानक तरीके का फ्लर्ट हो। मुझे ऐसा लड़का पसंद होगा जो किस अच्छा कर सके।’
अर्जुन कपूर को क्या भेजा मेसेज?
यही नहीं, मलाइका ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा कौन सा आदमी गॉसिप करता है। उनसे पूछा गया कि उन्होंने अर्जुन कपूर को आखिरी टेक्स्ट मेसेज क्या भेजा। इस पर मलाइका ने शरमाते हुए बताया, ‘आइ लव यू 2।’