
नागपूर
नाले में मिला नवजात का शव,अवैध संबंध में जन्मे होने का शक
- वाठोड़ा स्थित नाले में नवजात का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सोमवार की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। वाठोड़ा प्रधानमंत्री आवास के पास शुभांगी देशमुख (33) का नाश्ते का ठेला है। इसके सामने नाला है। रात के करीब दुकान बंद करते समय शुभांगी की नजर नाले में पड़े मृत नवजात पर पड़ा
- परिसर में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। शुभांगी ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि, किसी ने अवैध संबंधों का राजफाश होने के डर से नवजात को नाले में फेंक दिया होगा।