
नागपूर
सीरो सर्वे के लिए नागपूर मेडिकल में अब तक किट उपलब्ध नहीं
हाल ही में पालक मंत्री नितिन राऊत ने तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सीरो सर्वे कराने की बात कही थी लेकिन मेडिकल में अब तक किट ही उपलब्ध नहीं हो सकी है. जिले में सबसे पहले जून 2020 में पहला सीरो सर्वे कराया गया था. मेडिकल की टीम ने शहर व ग्रामीण भाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सर्वेक्षण के कार्य का प्रशिक्षण दिया है.
तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर जिले में 31 अगस्त से फिर से सीरो सर्वे किया जाना था. इसमें 6,100 लोगों के नमूने लेने हैं. ग्रामीण की 13 तहसीलों में से प्रत्येक मुख्यालय व प्रत्येक तहसील में 2 गांव से कुल 3,000 नमूने लिए जाने हैं. इसके लिए 6 से 12, 12 से 18, 18 से 60 और 60 से अधिक उम्र के समूह तैयार किए गए हैं. किट के लिए 9.5 लाख की निधि भी दे दी गई है लेकिन किट उपलब्ध नहीं हो पाई है.