
प्रॉपर्टी की जानकारी लेने युवक पहुंचा ऑफिस,लिया सेल्स मैनेजर युवती का नंबर और फिर….
युवक प्रॉपर्टी की जानकारी लेने ऑफिस गया वहा सेल्स मैनेजर युवती से प्रॉपर्टी की जानकारी लेने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर जो हुआ वह हैरान करनेवाला है
निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को एक युवक ने अश्लील मैसेज भेजे. युवती ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसकी हिम्मत बढ़ने लगी. उसके कार्यालय में जाकर तमाशा करने लगा. परेशान होकर 26 वर्षीय पीड़ित युवती ने सीताबर्डी पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मेघराज चाल, सदर निवासी अनिरुद्ध श्रीकृष्ण शर्मा (27) के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित युवती सीताबर्डी थाना क्षेत्र में स्थित एक कार्यालय में काम करती है. प्रापर्टी के संबंध में पूछताछ करने के लिए अनिरुद्ध अपनी मां के साथ कार्यालय में गया था. वहीं उसने सेल्स मैनेजर का काम करने वाली युवती का नंबर भी लिया. पहले तो उसे सामान्य मैसेज कर रहा था लेकिन बाद में अश्लील फोटो भेजने लगा.
असमय उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल करने लगा उसके सामने प्रेम का प्रस्ताव रखा. युवती ने उसे समझाया और नजरंदाज करना शुरू कर दिया. इससे अनिरुद्ध की हिम्मत बढ़ गई और वह युवती के कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगा. कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिरुद्ध को हिरासत में लिया.