
आयकर विभाग की जांच में खुलासा- अनिल देशमुख ने 17 करोड़ की आमदनी छुपाई
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने 17 करोड़ रुपए की आमदनी छुपाई है. देशमुख और उनके परिवार ने अनेक फ़र्जी कंपनियों में पैसों का लेनदेन किया. आयकर विभाग (Income Tax) ने यह स्पष्ट किया है.
आयकर विभाग ने देशमुख और उनके परिवार से जुड़े एक ट्रस्ट में पैसों के लेन-देन की हेराफेरी का भी पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board for Direct Tax) ने साफ किया कि तलाशी के दौरान पता चला है कि 17 करोड़ रुपए की आमदनी छुपाई गई है.
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक नागपुर के एक प्रमुख सार्वजनिक व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के संदर्भ में पहले भी जांच हुई है और जब्ती की कार्रवाई की गई है. नागपुर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में शिक्षा क्षेत्र, वेयरहाउसिंग और कृषि व्यवसाय क्षेत्र में यह परिवार कार्यरत है. इनसे संबंधित नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली और कोलकाता में 30 से अधिक ठिकानों में छापेमारी करके जांच और सर्वे किए गए हैं. इन कार्रवाइयों में अनेक आपत्तिजनक काग़ज़ात और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं.