
नागपूर सहित विदर्भ के अनेक जिले में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश,अलर्ट जारी
मौसम का एक बार पुन: मिजाज अचानक बदल गया बादलों की गड़गड़ाहट के बीच नागपूर सहित विदर्भ के कई जिले में झमाझम बारिश शुरू हुई। कई इलाकों में जोरदार बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दी
पानी बरसने से सड़कों व गलियों में किचड़ होने व कुछ जगहों पर जल जमाव से लोगों को दिक्कत हो रही है। अगले 72 घंटे में नागपुर और विदर्भ के अनेक जिलों में येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही प्रशासन ने नागरिकों से विशेषता नदी किनारे रहने वाले निवासियों से सतर्कता बरतने का आह्वान किया है
ग्रामीण में बिजली गिरने और भारी बारिश के बीच जानवरों के बचाव कार्य को भी प्राथमिकता देने की जरूरत प्रशासन से नागरिकों ने की है
नागपुर और आसपास के कुछ तालाब और डैम 100% से अधिक भरने से कुछ जगह डैम के दरवाजे खोलने का कार्य भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है अगले 72 घंटे नागरिकों ने सतर्कता बरतने की जरूरत है